Tuesday, 26 June 2012

Mushroom masala recipe- In Hindi

मषरूम मसाला . मिश्रित सब्जियों के साथ

Ingredients
सामग्री  ;4 व्यक्तियों के लिय मषरूम ;बटन ढिंगरी.250 ग्राम ;कटी हुई षिमला मिर्च.50 ग्राम ;बीज निकालकर लम्बी कटी हुई गाजर.50 ग्राम ;कटी हुई फ्रेंच बीन.50 ग्राम ;कटी हुई मटर के दानें.1 कप आलू.2 मध्यम ;कटे हुए प्याज.2 मध्यम;कटे हुए लहसुन व अदरक का पेस्ट.1.1 चम्मच टमाटर प्यूरी.1ध्2 कप जीरा.1-2 चम्मच पीसी धनिया हल्दी.1 छोटा चम्मच लाल मिर्च व गरम मसाला.1-2.1-2 चम्मच तेल.1 बड़ा चम्मच नमक.स्वादानुसार।

Cooking Methods
विधिः कढ़ाई में तेल गरम करें व जीरा भूनें। अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज को सुनहरा होने तक भूनें व टमाटर की प्यूरी लहसुन, अदरक का पेस्टए नमक हल्दी मिर्च डालकर तब तक भूनें जब तक मसाला तेल छोड़ने लगे। अब इसमें मषरूम व मटर डालकर थोड़ी देर पकाए पानी सूख जाने पर अन्य सब्जियां डालते हुए हिलाएं व 3.4 मिनट तक ढककर पकाएं। सभी सब्जियां पक जाने पर गरम मसाला डालकर गरम.गरम परोसें।

Mushroom manchurian recipe -- In Hindi

मषरूम मन्चूरियन


Ingredients
सामग्री  ;4 व्यक्तियों के लिये मषरूम ;बटन ढिंगरी.150 ग्राम ;साबुत कटी व उबली हुई प्याज.1 मध्यम ;फांकें निकाली हुई षिमला मिर्च.50 ग्राम ;बीज निकालकर महीन कटी हुई गाजर.50 ग्राम ;महीन कटी हुई फ्रेंच बीन.50 ग्राम ;महीन कटी हुई लहसुन पेस्ट.1 चम्मच कार्न फ्लोर व मैदा.50.50 ग्राम सोया सास.2 चम्मच टमाटर प्यूरी.आधा कप हरी मिर्च की सास.1 चम्मच पानी.2 कप मक्खन.50 कप तेल.1 कप अजीनोमोटो.आधा चम्मच नमक व काली मिर्च.स्वादानुसार।

Cooking Methods
विधिः कढ़ाई में तेल गरम करेंए कार्न फ्लोर तथा मैदे में नमक व काली मिर्च डालकर गाढ़ा घोल बनायें और साबुत उबली हुई मषरूम को इस घोल में डुबोकर गरम तेल मे तल लें। भूरा होने पर निकाल लें। दूसरी कढ़ाई में मक्खन गरम करेंए उसमें कटी हुई प्याज को थोड़ा सा भूनें तथा अन्य सब्जियां व लहसुन का पेस्ट डालकर दो तीन मिनट तक भूनें। दो कप पानी मं दो चम्मच कार्न फ्लोर नमक काली मिर्च डालकर व इस घोल को पक रही सब्जियों में धीरे.धीरे डालते हुए हिलाएं। दो मिनट पकाने पर इसमं तीनों प्रकार की सास व अजीनोमोटो डालें तथा तली हुई मषरूम डाल दें। गरम.गरम मन्चूरियन को  फ्राइड चावल मैक्रोनीध्नूडल्स के साथ परोसें।

Mushroom macaroni noodles recipe- In Hindi

मषरूम मैक्रोनी नूडल्स

Ingredients
सामग्री  ;4 व्यक्तियों के लिय मैक्रोनी नूडल्स.1 पैकेट मषरूम ;बटन ढिंगरी.250 ग्राम ;हल्की तली हुई प्याज.2 ;लम्बा कटा हुआ षिमला मिर्च.100 ग्राम ;बीज निकालकर लम्बी कटी हुई बंद गोभी.100 ग्राम; बारीक कटी हुई गाजर.100 ग्राम ;पतली कटी हुई अदरक लहसुन पेस्ट.1.1 चम्मच हरी मिर्च.2 ;कटी हुए तेल. आधा कप अजीनोमोटो.आधा चममच नमक व काली मिर्च.स्वादानुसार टमाटरए चिली सोया सास.4.4 छोटे चम्मच।

Cooking Methods
विधिः नमक वाले पानी में मैक्रोनी नूडल डालकर एक चम्मच तेल डालकरतब तक उबालें जब तक ये पक जाऐ लेकिन टूटे नहीं। अब इसे छाननी में डालकर ठण्डे पानी के नीचे धो लें तथा दो तीन चम्मच तेल डालकर मिलाएं ताकि यह आपस में चिपके नहीं। कढ़ाई में तेल गरम करें व प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें फिर षिमला मिर्च व गाजर डालकर दो.तीन मिनट तक पकाएं। अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट बन्द गोभी तथा मषरूम डालें और तेज आंच पर पकाएं। अब इसमें उबली हुई मैक्रोनी नूडल नमक काली मिर्च हरी मिर्च तीनों प्रकार की सास तथा अजीनोमोटो डालकर अच्छे से मिलाएं व एक.दो मिनट मिलाएं। गरम.गरम मैक्रोनी ्नूडल्स टमाटर सास के साथ परोसें।

Kadai mushroom recipe- In Hindi

कढ़ाई मषरूम


Ingredients
सामग्री  ;4 व्यक्तियों के लिय मषरूम ;बटन ढिंगरी.400 ग्राम ;छोटे चार टुकड़ों में कटी हुई प्याज.1 बड़ा ;बारीक कटा हुआ लहसुन, अदरक का पेस्ट.2.2 छोटे चम्मच षिमला मिर्च.2 छोटी ;बीज निकालकर बारीक कटी हुई मटर.आधा कप ;उबले हुए साबुत लाल मिर्च.4 देगी मिर्च पाउडर.1 चम्मच हरी मिर्च.2 कटी हुई टमाटर प्यूरी.1 कप जीरा.5 ग्राम हल्दी.आधा चम्मच कसूरी मेथी गरम मसाला.1.1 चम्मच तेल.एक बड़ा चम्मच नमक.स्वादानुसार।

Cooking Methods
विधिः कढ़ाई में तेल गरम करें व जीरा डालकर उसे भूनें और मषरूम डाल दें। इसे उच्च आंच पर दो मिनट के लिये जल्दी.जल्दी हिलाएं ताकि पानी सूख जाये। अब इसमें मटर षिमला मिर्च नमक गरम मसाला डालकर दो मिनट के लिये पकायें व आंच से उतार दें। पुनः कढ़ाई में तेल गरम करें और लाल मिर्च को गहरी भूरी होने तक तलें। अब इसमें प्याज अदरक तथा लहसुन का पेस्ट डालकर भूरा होने तक भूनें व हरी मिर्च हल्दी तथा टमाटर प्यूरी डालते हुए तब तक पकाएं जब तक कि मसाला तेल छोड़ने लगे। अब इसमें अन्य मसाले कसूरी मेथी व पहले तैयार मषरूम डालें व दो.तीन मिनट के लिये पकाएं। अंत में धनिया बुरककर तन्दूरी रोटी के साथ गरम.गरम परोसें।

Mushroom palak recipes -In Hindi

मषरूम पालक

Ingredients
सामग्री ;4 व्यक्तियों के लिय मषरूम ;बटन.200 ग्राम ;कटी हुई ताजी पालक.1 गट्ठी प्याज.1 ;कटी हुई लहसुन व अदरक.20.20 ग्राम जीरा.1 चममच पीसी धनिया हल्दी.1.1 छोटा चम्मच लाल मिर्च व गरम मसाला.1-2.1-2 चम्मच तेल.1 बड़ा चम्मच नमक.स्वादानुसार मलाई.2 बड़े चम्मच ;फेंटी हुई।

Cooking Methods
विधिः पालक को धोकर कर बारीक काट लें। कूकर में कटी हुई पालक लहसुन अदरक नमक व हल्दी डालकर एक प्रेषर दें। ठंडा होने पर इसका पेस्ट बना लें। अब कढ़ाई में तेल गरम करें व जीरा भूनें। अब इसमें बारीक कटी हुई प्याज को सुनहरा होने तक भूने व कटी हुई मषरूम डालें तथा पानी सूख जाने तक तेज आंच पर पकाएं। अब इसमें पालक का पेस्ट व गरम मसाला डालकर 3.4 मिनट तक पकाएं। अन्त में इसमें फेंटी हुई मलाई डालकर एक मिनट आंच पर रखें व गरम.गरम परोसें।

Mushroom pulao recipe indian style -In Hindi

मषरूम पुलाव


Ingredients
सामग्री ;4 व्यक्तियों के लिय मषरूम.200 ग्राम ;धुली व कटी हुई, चावल.250 ग्राम प्याज.1;बड़ा बारीक कटा हुआ काली मिर्च.10.15 दाने छोटी व बड़ी इलाइची.2.3ए लौंग व दाल चीनी.3.3ए तेज पत्ता.2 पत्तेए जीरा.1 चम्मच अदरक.50 ग्राम ;कद्दूकस किया हुआ हरी मिर्च.2 ;कटी हुई देसी घी.दो चम्मच हरा धनिया.50 ग्राम ;बारीक कटा हुआ हल्दी पाउडर.आधा चम्मच नमक व मिर्च.स्वादानुसार।

Cooking Methods
विधिः चावल को धोकर 10 मिनट के लिये भिगो दें। कूकर में घी गरम करें व जीराए काली मिर्चए छोटी व बड़ी इलाइची दाल चीनीए तेज पत्ता इत्यादि सभी खड़े मसाले डालकर हल्का सा भूनें व प्याज डाल दें। प्याज सुनहरा होने तक भूनें व इसमें मषरूम तथा अदरक का पेस्ट डाल दें। दो मिनट तक इसे भूनें व इसमें चार कटोरी पानी डालकर पांच मिनट तक खौलने दें। अब चावल डाल दें और एक सीटी आने से पहले बंद कर दें। 15 मिनट के बाद पुलाव धनिया बुरक कर परोसें।

Mushroom dum biryani recipe- In Hindi

मषरूम दम बिरयानी


Ingredients
सामग्री  ;4 व्यक्तियों के लिय मषरूम ;बटन ढींगरी.500 ग्राम ;धुली व कटी हुई चावल ;बासमती.2 कप ;आधा घंटा भीगे हुए प्याज.2 ;मध्यम आकार के लम्बे कटे हुए लहसुन अदरक का पेस्ट.2.2 छोटे चममच लाल मिर्च.1 छोटा चम्मच हराधनिया.50 ग्राम ;बारीक कटा हुआ पुदीना.10.15 पत्तियां ;कटी हुई टमाटर प्यूरी.1 कपए केसर.2 ग्राम ;आधा कप में भीगा हुआ दही.आधा कप ;फेंटा हुआ तेज पत्ता.2.3ए लौंग व दाल चीनी.3.3ए छोटी व बड़ी इलाइची.2.3ए जावित्री.1 नगए गरम मसाला.2 छोटे चम्मच जीरा.1 चम्मच हल्दी पाउडर.आधा चम्मच नमक व मिर्च.स्वादानुसार देसी घी.1 बड़ा चम्मच।

Cooking Methods
विधिः एक भारी पैंदे का पैन लेंए उसमें चार कप पानी में सभी मसाले व नमक डालकर उबालें जब तक कि मसाले रंग न छोड़ दें। अब इसमें भीगे हुए चावल डालकरए तब तक पकाएं जब तक चावल हल्के से सख्त रह जाएं। यदि पानी ज्यादा रह गया है तो उसे निथार लें। एक पैन में देसी घी डालकर प्याज को भूरा होने तक भूनें व अदरकए लहसुनए टमाटर की प्यूरी  तथा अन्य मसाले डालकर 3.4 मिनट तक पुनः भूनें। जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमें फेंटा हुआ दहीए गरम मसालाए हरा धनियाए कटा हुई पुदिनाए नमक डालते हुए दो मिनट के लिये पकाएं व मषरूम डाल दें। मषरूम को मसालेमें तेज आंच पर पकाएं जब तक की पानी छोड़ना बन्द न कर दे। एक ओवन में इस्तेमाल किये जाने वाला चौड़ा बर्तन लेंए उसमें उबले हुए चावल व मषरूम मसाला को तहों में बिछाएं व हर तह के बाद कटा हुआ हरा धनिया व केसरयुक्त दूध छिड़कें। सबसे ऊपर वाली तह चावल की हो व उसमें भी हरा धनिया व केसरयुक्त दूध छिड़कें।  बर्तन को फायल से कसके बंद कर दें व गरम ओवन में 10 मिनट के लिए 70 डिग्री सेल्सियस पर रखें। गरम.गरम मषरूम बिरयानी को हरी चटनी व दहीं के साथ परोसें।

Mushroom mutter recipe -In Hindi

 मषरूम मटर

Ingredients
सामग्री ;4 व्यक्तियों के लिये मषरूम ;बटन.300 ग्राम ;धुली व कटी हुई ताजे मटर के दाने.250 ग्राम प्याज.3 ;मध्यम बारीक कटे हुए अदरक.50 ग्राम ;कद्दूकस किया हुआ लहसुन.5 फांके कुटी हुई टमाटर प्यूरी.1 कपए लाल मिर्च.स्वादानुसार तेल.आधा कप हरा धनिया.50 ग्राम ;बारीक कटा हुआद्ध जीरा.आधा चम्मच धनिया पाउडर.1 चम्मच गरम मसाला.2 चम्मच हल्दी पाउडर.आधा चम्मच नमक.स्वादानुसार।

Cooking Methods
विधिः प्रेषर कूकर में तेल गरम करें व जीरा डालें। जीरा चटक जाने पर तेल में प्याज डालकर भूरा होने तक भूनें फिर उसमें धनिया पाउडर हल्दी पाउडर नमक व अन्य मसाले मिलां तथा एक मिनट के लिये भूनें। मिश्रण में टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छे से भूनें जब तक कि वह तेल न छोड़े।  इस मसाले मे अब कटी हुई मषरूम व मटर के दाने डालें तथा हल्की आंच पर पांच मिनट के लिये भूनें और फिर दो कप पानी डालकर कूकर में एक प्रेषर दें। तैयार होने पर कटा हुआ धनिया छिड़ककर गरम.गरम चावल रोटी के साथ परोसें।

Mushroom kofta Indian recipe -in Hindi

 मषरूम कोफ्ता


Ingredients

सामग्री ;4 व्यक्तियों के लिय ताजा मषरूम ;बटन, ढिंगरी, दुधिया.250ग्राम ;उबाले हुए बेसन.100 ग्राम प्याज.2 ;बारीक कटे हुए लहसुन.1 छोटा चम्मच पेस्ट अदरक.1 छोटा चम्मच पेस्ट दालचीनी.1-2 छोटा चम्मच पाउडर हल्दी.1 चम्मच धनिया पाउडर.1 चम्मच जीरा.1 चम्मच टमाटर प्यूरी.1 कप कसूरी मेथी गरम मसाला लाल मिर्च व नमक स्वादानुसार.

Cooking Methods
विधिः मषरूम को मिक्सर में बारीक पीसें उसमें बेसन नमक लाल मिर्च गरम मसाला मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। गोल.गोल कोफ्ते बनाकर इसे कम आंच पर तल लें। जब गहरे भूरे रंग के हो जायें तो इन्हें तेल से निकाल लें। तरी बनाने के लिये कढ़ाई में तेल गर्म करें व उसमें जीरा डालें तथा बाद में प्याज लहसुन व अदरक को डालकर कम आंच पर हल्का भूरा होने तक भूनें। अब टमाटर प्यूरी को डालें तथा तब तक भूनें जब तक मसाला तेल छोड़ने लगे। अन्य सामग्री व दो गिलास पानी डालकर मिश्रण को हिलाएं तथा 6.7 मिनट तक उबालें। अब कोफ्ते डालकर कम आंच पर 5 मिनट तक उबलने दें व गर्म.गर्म चावल या चपाती के साथ परोसें।

Mushroom cutlet indian recipe -in Hindi

 मषरूम कटलेट


Ingredients
सामग्री ;4 व्यक्तियों के लिय मषरूम ;बटन ढिंगरी.100 ग्राम ;उबालकर छोटे.छोटे टुकड़ों में कटी हुई आलू.4 मध्यम ;उबले व मसले हुए मटर.1-2 कप ;उबली हुई गाजर.1 मध्यम ;उबली व बारीक कटी हुई अदरक.20 ग्राम ;कद्दूकस किया हुआ हरा धनिया व हरी मिर्च.बारीक कटी हुई लाल मिर्च व गरम मसाला.1-2 चम्मच तेल.200 ग्राम नमक.स्वदानुसार कार्न फ्लोर.1 बड़ा चम्मच बे्रड चूरा.30 ग्राम।

Cooking Methods
विधिः मषरूम व अन्य सब्जियों को मसले हुए आलू में डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसमें नमक लाल मिर्च हरा धनिया हरी मिर्च गरम मसाला व कार्न फ्लोर डालें। इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर इसके गोल व तिकोने आकार के कटलेट बना लें। अब कढ़ाई में तेल गरम करें  व कटलेट को ब्रेड चूरे में लपेट करए सुनहरा होने तक तलें। हरी चटनी व सास के साथ परोसें।

Mushroom Pakora recipe Indian -in Hindi

 मषरूम पकौड़ा


Ingredients
सामग्री  ;4 व्यक्तियों के लिय ताजी मषरूम ;बटन ढिंगरी.500 ग्राम ;धुली व पतले टुकड़ों में कटी हुई प्याज.1 ;बड़ा लम्बा कटा हुआ बेसन.150 ग्राम अदरक.50 ग्राम ;कद्दूकस किया हुआ अजवायन.1 चम्मच गरम मसाला.1 चम्मच अनारदाना पाउडर.1 चम्मच हरी मिर्च.2 ;कटी हुई सरसों का तेल.200 ग्राम हरा धनिया.50 ग्राम ;बारीक कटा हुआ नमक.स्वादानुसार।


Cooking Methods
विधिः मषरूम को नमक वाले पानी में पांच मिनट के लिए उबालें व छानकर 10 मिनट के लिये सूखे कपड़े के ऊपर फैला दें। बेसन में सभी मसाले घोलें तथा उबली हुई मषरूम को अच्छे से निचोड़कर बेसन के घोल में डालें। घोल को पतला करने के लिये मषरूम का निचुड़ा हुआ पानी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अब कढ़ाई में तेल तेज गरम करें तथा पकोड़ों को सुनहरा होने तक तलें। गरम.गरम पकौड़े पुदिने की चटनी के साथ परोसें।

Mushroom tomato soup recipe -in Hindi

मषरूम टमाटर सूप


Ingredients
 सामग्री ;4 व्यक्तियों के लिय ताजा मषरूम.200 ग्राम ;बराबर कटा हुआ ;बटन, ढिंगरी, षिटाके टमाटर.4 ;बारीक कटे हुए प्याज.1 मध्यम आकार का ;बारीक कटा हुआ लहसुन.1 छोटा चम्मच पेस्ट कार्नफ्लोर.3 बड़े चम्मच क्रीम.2 बड़े चम्मच मक्खन.50 ग्राम नमक और कालीमिर्च.स्वादानुसार।


Cooking Methods
विधिः टमाटरए प्याज और लहसुन को 10 मिनट तक पानी में उबालें।  उबली हुई सामग्री को पीस कर छान लें।  कढ़ाई में मक्खन पिघलाएं तथा कटी हुई मषरूम को दस मिनट तक हिलाते हुए पकाए जब तक कि वो हल्के भूरे रंग की न हो जाए। उसके बाद इसमें छनी हुई सामग्री व गाढ़ा करने के लिये कार्नफ्लोर डाल दें तथा स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर 7.8 मिनट उबलने दे व गर्म.गर्म मलाई डालकर परोसें।

Monday, 28 May 2012

Mushroom Omelette Recipe

Mushroom Omelette is a very popular recipe. Learn how to make/prepare Mushroom Omelet by following this easy recipe. 


Mushroom Omelette Recipe
Preparation Time
10 Minutes
Cooking Time
5 Minutes
Difficulty
Easy
Recipe Type
Non Veg.
Serves
Serves 1

Ingredients:
• 1 Egg (beaten)
• 2 Button Mushrooms (chopped)
• 1 tbsp Butter
• 3 small Onion (chopped)
• ¼ tsp White Pepper Powder
• A pinch of Mustard Powder
• Salt (to taste)


How to make Mushroom Omelette:
Heat ½ tbsp butter in a pan and shallow fry the mushrooms. Remove and keep aside.
Combine together egg, salt, pepper, onion, and mustard in a bowl and beat well.
Heat ½ tbsp butter in a pan and pour the egg mixture, whirling the pan to spread it evenly.
Top up with fried mushrooms. Fry on both sides.
Serve hot.

Mushroom Toast Recipe

Mushroom Toast Recipe is a quick and delightful breakfast. 





Mushroom Toast Recipe
Preparation Time
10 Minutes
Cooking Time
10 Minutes
Difficulty
Easy
Recipe Type
Veg.
Serves
Serves 2

Ingredients:
• 100 g Mushroom (finely chopped)
• 4 Bread Slices
• 50 g Cottage Cheese (grated)
• 1 Capsicum (finely chopped)
• 1 Tomato (chopped)
• 2 tbsp Butter
• ½ cup Curd
• 2 tbsp Cream (fresh)
• ¾ cup Coriander Leaves (Fresh)
• ½ tbsp Red Chili Powder
• ½ tsp Salt


How to make Mushroom Toast:
Firstly, cook the bread slices in a toaster.
Fry tomato, mushroom, and capsicum in butter for 2 minutes.
Also, add cottage cheese, chili powder, curd and salt.
Fry till water dries up.
Apply the mixture on the toasts.
Garnish with Coriander and serve hot

Tuesday, 22 May 2012

Mushroom Biryani Recipe

Ingredients:
• 900 gms Mushroom • 2 Onions (thinly sliced) • 4 cup Basmati Rice • 1 Lemon • 3/4 cups Oil/ghee • 2 tsp Soya Sauce • 7 Cloves garlic • 4 Green chillies(chopped) • 3 tsp Ginger (chopped) • 3 Cinnamon • 3 Cardamoms • 3 Cloves • 3 Tomatoes (chopped) • 1-1/2 tsp Chilly Powder • 3 tsp Coriander Powder • Mint leaves • Salt to taste

How to make Mushroom Biryani:
Clean, wash and soak the rice for 1 hour in enough water taken in a pot.
After due time, drain the water from pot.
Heat ghee in a pressure pan and saute soaked cleaned rice. Remove.
Trim mushrooms into big pieces and keep it aside.
Grind cardamom, cloves, ginger, cinnamon, garlic into a paste.
In a pressure Cooker, heat the oil and ghee, fry ground masala and the onion till it turns golden brown.
Then add all other ingredients, mushrooms and stir for 10 minutes.
Add 7 cups water and let it boil, add the soaked rice and stir till the rice level and the water level equals, pressure cook in low flame for 15 minutes.

How to make Mushroom Biryani - indian style




Ingredients required:

  • Basmati Rice - 300gms / 3 cup's
  • Water - 4 and half cups
  • Mushrooms - 200 grams
  • Green peas - 1/4 cup
  • Big Onion - 3
  • Tomato - 1 big in size
  • Green chilli - 3
  • Ginger-Garlic paste - 2 tbsp
  • Mint leaves - 1/2 cup
  • Coriander leaves - 1/4 cup
  • Lemon juice - 1 tsp
  • Chilli powder - 1 tsp
  • Garam masala - 1/2 tsp
  • Oil - 2 tbsp
  • Ghee - 1 tbsp
  • Cinnamon - 1' inch
  • Cloves - 3
  • Sombu / fennel seeds - 1/2 tsp
  • Star anise - 1/2
  • Marati mokku - 1 small
  • Bay leaf - 1


Method for cooking:


1. Measure Basmati rice. Rinse the rice and soak in water for about 20 minutes. use the    same measuring cup to measure water. the ratio for rice and water is 1 : 1 & 1/2. so measure 4 and half cups of water and keep aside.
2. Wash the Mushrooms thoroughly and wipe them with a clean cloth. chop the mushroom into thin strips and set aside.
3. Chop the onions into thin slices. slit the green chillies. chop the tomatoes into 4 parts and grind into a smooth tomato puree.
4. Wash the mint and coriander leaves thoroughly and keep aside.
5. Heat a wide bottomed pressure cooker. add oil and ghee to it. add fennel, cinnamon, cloves, bay leaf, star anise and maratti mokku.
6. Add finely sliced onions and saute it well for at least 2 minutes in medium flame. then add sliced green chillies and the mint and corriander leaves.
7. Add ginger garlic paste and saute till the raw smell leaves. now add the Mushrooms and saute till they shrink and leave little bit of water. mushroom takes 2-3 minutes to cook.
8. Then add Tomato puree and green peas and give a good mix. let the mix stand in medium flame for about 2 minutes. Now add chilli powder, garam masala, salt to taste and mix well.
9. Add measured 4 and half cup's of water, let it boil and then add the soaked and drained basmati rice. add lemon juice and mix.
10. Close the pressure cooker with its lid and do not put weight on it. let the steam escape. let the flame be in medium for exactly 12 minutes. after 12 minutes switch off the flame and let the cooker rest for 5 minutes before opening it.

Serve the biryani with onion or cucumber raita.